बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत बाड़मेर
बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन कसबे में संस्कार भारती संसथान की तरफ सर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। यह छात्र कुश्ती प्रतियोगिता का एक मेच खेल रहा था। मेच खेलने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसके चलते ले जाया गया जहा उसे मृत घोषित किया गया।
धार्मिक सदभाव के लिए भजन संध्या आयोजित बाड़मेर
धार्मिक सदभाव के लिए भजन संध्या आयोजित बाड़मेर।रविदास सत्संग मंडल की ओर
से धार्मिक सदभाव के लिए
बडारियो का मौहल्ला,बाड़मेर सिथत
शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
किया गया। हर-हर महादेव पैदल
यात्रा संघ के रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करके लौटने पर
आयोजित इस सत्संग में सैकड़ों लोग
शामिल हुए।
आयोजक जगदीश वडेरा ने
बताया कि धार्मिक एवं सांप्रदायिक
सदभाव के लिए आयोजित भजन संध्या में श्यामलाल सुवासिया, कूंभाराम
सिगाडि़या, माधूलाल गोसार्इ, बाबूलाल
वडेरा, चनणाराम फुलवारिया, मोहन
फूलवारिया, श्रवण मोसलपुरिया,
लिखमाराम वडेरा एवं रतनाराम जाटोल
समेत कर्इ भजन गायकाें ने प्रस्तुतियां दी। इस भजन संध्या में
शिवकरण वडेरा, राजू, घनश्याम समेत
कर्इ कार्यकर्ताआें का सराहनीय
योगदान रहा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 23 तक जिले की यात्रा पर बाडमेर
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 23 तक जिले की यात्रा पर बाडमेर, 11सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं
वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खां 23
सितम्बर तक जिले की यात्रा पर
रहेंगे। इस दौरान वे
विधालयों का निरीक्षण करेंगे
तथा विभिन्न आर.आर्इ. सर्किलोंं में जन सम्पर्क करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ
राज्यमंत्री खान 12 सितम्बर
को ग्राम पंचायत राणासर के
विधालयों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेेंगे।
13 सितम्बर को आरक्षित
कार्यक्रम रहेगा। वे 14 सितम्बर
को तहसील शिव के आर.आर्इ.
सर्किल कानासर में जन सम्पर्क करेंगे।
इसी प्रकार वे 15 सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल भीयाड, 16
सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल
नीमला, 17 सितम्बर को आर.आर्इ.
सर्किल शिव, 18 सितम्बर
को आर.आर्इ. सर्किल गूगा, 19
सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल बालेवा, 20 सितम्बर को आर.आर्इ.
सर्किल हरसाणी, 21 सितम्बर
को आर.आर्इ. सर्किल गिराब, 22
सितम्बर को आर.आर्इ. सर्किल
खलीफे की बावडी तथा 23 सितम्बर
को आर.आर्इ. सर्किल गडरारोड में जन सम्पर्क करेंगे।
-0- राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज बाडमेर आएगें बाडमेर, 11 सितम्बर। राजस्थान
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष
गोपाराम मेघवाल आज बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग
अध्यक्ष मेघवाल 12 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे समदडी से प्रस्थान
कर सायं 5.00 बजे बाडमेर आएगें। वे 13
सितम्बर को प्रात: 9.00 से दोपहर
12.00 बजे तक सर्किट हाउस बाडमेर में
जन सुनवार्इ करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे
से सायं 5.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति जन जाति एक्ट
एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित
जाति जन जाति के कल्याण
संबंधी संचालित की जा रही योजनाओं
की जिला स्तरीय अधिकारियों के
साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा इसके पश्चात बाडमेर से प्रस्थान कर
रात्रि 9.00 बजे बालोतरा पहुचेगे।
मेघवाल 14 सितम्बर को प्रात: 10.00
बजे कीटनोद पहुंचेगे तथा ग्राम पंचायत
द्वारा आयोजित मेले में शिरकत करेंगे।
वे 15 सितम्बर को सिवाना में जन सुनवार्इ एवं जनसम्पर्क के बाद
सिवाना से सायं 5.00 बजे जयपुर के
लिए प्रस्थान कर जाएगें।
भारत जगाने दौड़ा बाड़मेर
भारत जगाने दौड़ा बाड़मेर शिकागो धर्म सम्मेलन को समर्पित दिवस पर आयोजन बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा बाड़मेर 11 सितम्बर 13 सिर पर भगवा टोपी पहने बुधवार
की रोज बड़ी संख्या में
युवा स्वामी विवेकानन्द के कदमों पर
चलते हुए भारत जगाने के लिए दौडे़।
बुधवार को सुबह स्थानीय गांधी चौक पर
चारों ओर उमड़ा युवाओं का सैलाब, एक विहगंम दृष्य प्रस्तुत कर रहा था,
स्वामी विवेकानन्द के षिकागो धर्म
सम्मेलन में हिन्दु धर्म पर दिये अदभुत
भाषण को समर्पित दिवस पर सम्पूर्ण
देष में भारत जागो दौड़ का आयोजन हुआ,
जिले में हुर्इ दौड़ में युवा शकित का अविस्मरणीय उत्साह नजर आया। युवा सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक
पूरसिंह राठौड़ ने बताया कि सवेरे आठ
बजे गांधी चौक से प्रारम्भ होकर स्टेषन
रोड़, अंहिसा सर्किल, विवेकानन्द
सर्किल, नेहरू नगर फाटक से होते हुए
आदर्ष स्टेडियम पहुंची, दौड़ को स्वामी प्रताप पुरी शास्त्री,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ
संचालक पुखराज गुप्ता, विभाग
प्रचारक बाबुलाल, जिला परिवहन
अधिकारी मनीष शर्मा ने
केसरिया झण्डी दिखाकर रवाना किया। विवेकानंद के आदर्षो को अपनाये युवा-
स्वामी प्रताप पुरी भारत जागो दौड़ को रवाना करने से पूर्व
स्वामी प्रताप पुरी शास्त्री ने
कहा कि एक बार फिर से भारत
को जगाने की मुहिम युवाओं ने शुरू की है
यह प्रेरणास्प्रद है। युवा वर्ग
स्वामी विवेकानन्द के आदर्षो को अपनाये। रन फोर नेषन Þदेष के लिये दौड़ोÞ-
बाबुलाल विभाग प्रचारक राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ ने कहा कि भारत
का युवा देषहित के लिये दौड़े, उन्होनें
कहा कि युवाओं का सैलाब भारत
को इसी तरह जगाने के लिए दौड़ा तो दुनिया कोर्इ भी ताकत आगे
बढ़ने से रोक नहीं सकती। Þभारत जागो विष्व जगाओंÞ - के
नारो से गूंजा शहर भारत जागो दौड़ में स्कुली छात्रों के
साथ ही महाविधालय के विधार्थी,
युवा व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में
युवा वर्ग ने षिरकत की। इस दौरान
सभी ने भारत जागो विष्व जगाओं, भारत
माता की जय, स्वामी विवेकान्द अमर रहे, नन्द के आंनद की जय विवेकानन्द
की सरीके उदघोष लगाकर शहर
को गुंजायमान किया। कार्यक्रम में
शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने दौड़ में
हिस्सा ले रहे युवाओं का उत्साहवर्धन
किया। कार्यक्रम के अंत में दिलीप सिन्धी ने सभी का आभार व्यक्त
किया। युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक
पूरसिंह ने बताया कि 15 सितम्बर
को 1 बजे आदर्ष विधा मंदिर
लंगेरा रोड़ में युवा सम्मेलन रखा गया है।
उसमें अधिक से अधिक संख्या में
युवाओं को भाग लेने का आहवान किया है।