Monday, December 16, 2013

शिक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया

बाड़मेर गोस्वामी समाज के आराध्य देव भगवान दत्तात्रेय की जयंती सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई। गंगागिरी मठ से संत महात्माओं की पावन निश्रा और गोस्वामी बंधुओं की उपस्थिति में सुबह रथ पर भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा और भगवा ध्वज धारक घुड़सवार के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें संत महात्मा और गोस्वामी बंधुओं ने धर्म रक्षा को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में चौहटन महंत जगदीशपुरी महाराज ने धर्म रक्षा की बात करते हुए गोस्वामी समाज को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सनातन संस्कृति और गोस्वामी समाज का सर्वांगीण विकास करने की बात कही। धर्म सभा में हमीरपुरा महंत नारायणपुरी, शेरगढ़ महंत शिवगिरी, रमणिया महंत महाबलवीर गिरी, तग भारती खुहड़ी, सांवलपुरी गुजरात, दयालपुरी सहित गोस्वामी समाज के पुरूषोत्तम गिरी, मदननाथ, हीर गिरी, राजपुरी, तेज भारती, रतनपुरी व नूतनपुरी गोस्वामी ने विचार व्यक्त किए। धर्म सभा के बाद गोस्वामी सेवा समिति शहर अध्यक्ष पुरुषोत्तम गिरी गोस्वामी एवं गंगागिरी मठ के कारोबारी महंत स्वामी खुशाल गिरी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतिभा खोज परीक्षा 29 को : गोस्वामी समाज की ओर से प्रतिभा खोज परीक्षा 29 दिसंबर को गांधी नगर स्थित गोस्वामी छात्रावास में आयोजित होगी। यह जानकारी परीक्षा संयोजक लक्ष्मणपुरी नोखडा़ ने दी।

No comments:

Post a Comment